युवक के इस काम से पुलिस को लगा झटका, कहा नहीं हुआ काबू

किशनगंज में मार्च 2019 में कोचाधामन थाना क्षेत्र में सोहेल आलम हत्याकांड का उदभेदन एसआईटी ने कर लिया है. किडनैपिंग के बाद निर्मम ढंग से सोहेल की मर्डर कर दी गई थी.

घटना में शामिल तीन आरोपियों को रंगामनी के नजदीक से हिरासत में लिया गया था. तीनों आरोपियों को मंगलवार को कारागार भेज दिया गया. पकड़े गये आरोपियों में जमील अख्तर, जियाबुल रहमान और शाहिद आलम कोचाधामन थाना क्षेत्र के रंगामनी गांव का रहने वाला है.

एसपी कुमार आशीष ने बुधवार को बताया कि पकड़े गये आरोपियों ने सोहेल की निर्मम मर्डर कर मृत शरीर को नदी में फेंक दिया था. मर्डर के बाद मृत शरीर को निर्मम ढंग से टुकड़े-टुकड़े कर नदी में फेंक दिया गया था. एसपी ने बोला कि मर्डर के पीछे कारण गैरकानूनी संबंध और पॉलिटिक्स है. उन्होंने आगे बोला कि घटना में शामिल बदमाशों ने सोहेल के मर्डर की साजिश रची थी. आरोपियों ने पहले सोहेल का किडनैपिंग किया था. उसके बाद गला दबाकर उसकी मर्डर की गई थी. मर्डर के बाद मृत शरीर को निर्मम ढंग से टुकड़े-टुकड़े कर नदी में फेंक दिया गया था.

एसपी ने गठित की थी एसआईटी 
मार्च माह में कोचाधामन थाने में सोहेल के किडनैपिंग का मुद्दा दर्ज करवाया गया था. इसके बाद एसपी कुमार आशीष ने एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी टीम में शामिल कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर इरशाद आलम, अवर निरीक्षक उमेश प्रसाद और तकनीकि सेल के रमण कुमार ने घटना के उदभेदन में अहम किरदार निभायी. अनुसंधान के क्रम में सोहेल की मर्डर का खुलासा हुआ. इसके बाद टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.
सोमवार को आरोपियों के कोचाधामन आने की सूचना टीम को मिली. इसके बाद आरोपियों को अरैस्ट कर लिया गया. एसआईटी टीम में शामिल कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजन कुमार  एसआई उमेश प्रसाद  ने तीन आरोपियों को अरैस्ट किया.