HealthLifestyle

इस साल इन फैब्रिक की साड़ियां रहीं ट्रेंड में, अभिनेत्रियों ने भी इन्हें पहनकर बिखेरा जलवा

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं शादी-विवाह के साथ-साथ पार्टियों में भी पहनना पसंद करती हैं। अब तो घर की पूजा-पाठ से लेकर क्लब की पार्टियां और दफ्तर में भी महिलाएं काफी शौक से साड़ी पहनती हैं। भले ही साल दर साल फैशन कितना भी बदल जाए लेकिन साड़ियों का फैशन कभी नहीं बदलता है।

अब जब साल खत्म होने की कगार पर है, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी साड़ियों के बारे में, जिन्हें 2024 में महिलाओं ने खूब पसंद किया। ये साड़ियां पूरी साल उनकी पहली पसंद बनी रहीं। उम्मीद तो ये है कि ये साड़ियां आगामी साल यानी कि 2025 में भी खूब ट्रेंड में रहेंगी। यदि आप अपने कलेक्शन में इन साड़ियों को शामिल करना चाहती हैं, तो पहले इनके बारे में जान लें, ताकि आपका लुक भी प्यारा दिख सके।

ऑर्गेन्जा साड़ी

ऑर्गेन्जा फैब्रिक की साड़ियां काफी हल्की और पारदर्शी होती हैं। इसके साथ अलग तरीके का पेटीकोट पहना जाता है। ये ग्लैमरस लुक देने का काम करती हैं। यही वजह है कि इस साल न सिर्फ अभिनेत्रियों ने बल्कि लड़कियों ने शादी-विवाह से लेकर पार्टियों में भी ऑर्गेन्जा फैब्रिक की साड़ी पहनी।

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी पहनने का चलन तो सदियों से चला आ रहा है। शादी विवाह में पहनने के लिए हर साल की तरह इस साल भी नई दुल्हनों ने बनारसी साड़ी को ही चुना। हल्के डिजाइन और कंटेम्परेरी पैटर्न के साथ बनारसी साड़ियां इस साल भी दुल्हनों और फेस्टिव ओकेजन में पहली पसंद बनीं।

शिफॉन साड़ी

इस साल बहुत सी महिलाओं ने शिफॉन की साड़ी को अलग डिजाइन के ब्लाउज के साथ पहना, जिस वजह से उनका लुक काफी खूबसूरत लगा। इस साल सॉलिड कलर्स और बोल्ड बॉर्डर डिजाइन वाली शिफॉन साड़ियां कैजुअल और सेमी-फॉर्मल लुक के लिए ट्रेंड में रहीं।

रंगकाट साड़ी

साल की सबसे शाही शादी यानी कि अनंत अंबानी की शादी में नीता अंबानी ने रंगकाट सिल्क की साड़ी ही पहनी थी। रंगकाट सिल्क की साड़ी को तैयार होने में पूरे 6 से 8 महीने का समय लगता है। इसकी खूबसूरती देखते बनती है। नीता अंबानी ने जब ये साड़ी पहनी, तो उसके बाद बाजार में इसकी मांग काफी बढ़ गई।

सीक्विन वर्क की साड़ी

ग्लैमरस लुक के लिए इस साल महिलाओं को सीक्विन वर्क की साड़ी काफी पसंद आई। ऐसी साड़ी शादी-विवाह के साथ-साथ पार्टियों में भी पहनने के लिए काफी पसंद आती है। इसके साथ महिलाएं लाइट मेकअप करना पसंद करती हैं।

Related Articles

Back to top button