इस बार दिवाली पर पूरे देश में होगा ये, तैयारियां शुरू…

चेन्नई से 540 किलोमीटर दूर विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में सबसे ज्यादा पटाखे बनते है. 50 हजार टन से अधिक पटाखा उत्पादन यहां होता है.

शिवकाशी में पटाखा उत्पादन मुख्य व्यवसाय है. यही वहां के ज्यादातर लोगों के रोजी-रोटी का साधन है. इसीलिए दीवाली के बाद जब पटाखे की डिमांड कम होती है तो यहां के मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

देश में सबसे बड़ा पटाखा उत्पादन करने वाली शिवकाशी से पटाखे बनाने और पैकिंग की तस्वीरें आई हैं. हर साल की तरह इस साल भी हजारों टन पटाखे यहां तैयार होंगे.  हालांकि यहां के कामगरों को डर है कि इस साल कोविड के कारण धंधा, मंदा रह सकता है. फिर भी वे अपने परंपरागत काम में लगे हैं

हालांकि यहां के कामगरों को डर है कि इस साल कोविड के कारण धंधा, मंदा रह सकता है. त्योहारों का सीजन चल रहा है. साल का सबसे बड़ा त्योहार, दिवाली आने वाला है. इस पर्व की तैयारियां महीनो पहले शुरू हो जाती हैं.