मुंबई में लागू हुआ ये नया नियम, जानिए कैसे…

क्या आप भी फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियां चढ़ने की बजाय पटरियों से गुजरते हुए ट्रैक पार करते हैं? अगर हां तो सावधान हो जाइए. रेलवे ने आपको रोकने के लिए ऑफिसर नहीं बल्कि ‘यमराज’ को नियुक्त करने का निर्णय किया है.

पश्चिम रेलवे ने मुंबई में अनोखी मुहिम प्रारम्भ की है. इसके मुताबिक यमराज का रूप धारण किए एक आदमी गलत ढंग से ट्रैक पार करने वालों को अपने कंधों पर उठाकर ले जा रहा है. पश्चिम रेलवे ने इस अनूठे तरीका के जरिए सुरक्षा का संदेश देने की प्रयास की है.

रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा है, ‘अनाधिकृत रूप से पटरी पार ना करें, यह जानलेवा होने कि सम्भावना है. अगर आप अनाधिकृत ढंग से पटरी को पार करते हैं तो सामने यमराज खड़े हैं. मुंबई में पश्चिम रेलवे द्वारा आरपीएफ के साथ मिलकर ‘यमराज’ के कैरेक्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर इस नयी मुहिम को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. रेलवे के इस ट्वीट को अब तक करीब चार हजार लोग लाइक कर चुके हैं  900 के आसपास लोग इसे रीट्वीट भी कर चुके हैं.