हिन्दुस्तान के इस नेता ने उठाया उच्चतम न्यायालय पर सवाल, बताया- पूर्णतया अन्याय

एआईएमआईएम अध्यक्ष  हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्‍या राम मंदिर  बाबरी मस्जिद मुद्दे में उच्चतम न्यायालय के निर्णय पर एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं.

उन्‍होंने ट्वीट करते हुए बोला है कि बाबरी मस्जिद टायटल सूट में उच्चतम न्यायालय का निर्णय किसी भी तरह ‘पूर्ण न्‍याय’ नहीं है. इसके लिए संविधान के आर्टिकल 142 का प्रयोग किया गया है.

उल्लेखनीय है कि आर्टिकल 142 के तहत शीर्ष अदलात को विशेष अधिकार मिले हैं. ओवैसी ने बोला कि अगर इसको बेहतर ढंग से बोला जाए तो ये ‘अपूर्ण न्‍याय’ है  अगर इसको सबसे बेकार ढंग से बोला जाए तो ‘पूर्णतया अन्‍याय’ हुआ. बता दें कि इससे पहले भी ओवैसी ने अयोध्या मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के निर्णय पर सवाल खड़े किए थे. ओवैसी ने बोला था कि हम खैरात में जमीन का एक टुकड़ा नहीं चाहते हैं. इतने वर्षों का हमारा प्रयत्न  संयम जमीन के एक टुकड़े के लिए नहीं था.

ओवैसी ने बोला था कि ‘हमारी लड़ाई हक़ के लिए थी, 5 एकड़ धरती के लिए नहीं.‘ वहीं हाल ही में ओवैसी ने एक ट्वीट करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया था, जिसमे उन्होंने लिखा था कि ‘मुझे मेरी मस्जिद वापस चाहिए’. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि सरकार की तरफ से कठोर आदेश हैं कि अयोध्या मुद्दे को लेकर किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट्स ना की जाए, ताकि सांप्रदायिक सौहार्द ख़राब ना हो, उसके बाद भी ओवैसी लगातार इस मामले को हवा देने की प्रयास कर रहे हैं.