सुबह नाश्ते में बनाए कुछ हेल्थी ट्राई करे ‘साउथ इंडियन उपमा’, देखे विधि

अगर आप रोज-रोज के एक जैसे नाश्ते से परेशान हैं तो इस बार ट्राई कीजिए साउथ इंडियन नाश्ता उपमा। आगे की स्लाइड में जानें उपमा बनाने की आसान विधि।

  • सूजी -1 कप (भुनी हुई)
  • चना दाल
  • प्याज -1 कप
  • गाजर -1/2 कप
  • हरी मिर्च – 2
  • जीरा
  • कढ़ी पत्ता
  • अदरक
  • सरसो -1 चमच्च
  • रिफाइंड आयल
  • नमक
  • बनाने की विधि
    • कढ़ाई में आधा चम्मच तेल डालें। उसमें जीरा, सरसो और प्याज डालकर चलाएं।
    • प्याज भुनने के बाद कढ़ी पत्ते के दो डंठल डालें। अब इसमें एक चम्मच अदरक, हरी मिर्च डालकर चलाएं।
    • इसके बाद गाजर और नमक मिक्स करें। अब इसमें हल्का सा पानी डाल लें और थोड़ी देर धीमी आंच में पकाएं।
    • अब इसमें चना दाल डालें। आप चाहें तो उरद दाल और मटर भी डाल सकते हैं। अब इसमें दो कप पानी डालें।