आरे कालोनी में हुआ जमकर बवाल, पुलिस वालो ने किया लाठी चार्ज

आरे कालोनी’ (Aarey Colony) में शुक्रवार रात जमकर बवाल हुआ दरअसल मुंबई मेट्रो साइट पर जब पेड़ काटने का कार्य प्रारम्भ किया गया तो पेड़ कटाई का विरोध कर रहे लोग वहां आ पहुंचे प्रर्दशनकारी पेड़ काटने के विरोध में नारेबाजी करने लगे प्रदर्शनकारियों ने उस बाउंड्री में भी घुसने का कोशिश किया जहाँ पेड़ काटे जा रहे थे

 

लोगों की भारी तादाद को देखते हुए SRP की 4 बटालियन के साथ एडिशनल, DCP  4 पुलिस स्टेशन के सीनियर अधिकारी लगभग 250 से अधिक पुलिस कर्मी मौके पर तैनात थे प्रदर्शनकारियों ने कुछ देर के लिए रोड पर चक्का जाम कर दिया पुलिस को विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा पुलिस ने लगभग 60 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया ‘आरे’ कॉलोनी जाने वाले सभी रास्तों को पुलिस ने सील कर दिया

दरअसल यह पेड़ काटने की कार्रवाई बॉम्बे हाई कोर्ट के शुक्रवार को दिए गए आदेश के बाद शुरुआत हुई मुंबई के आरे कॉलोनी में मेट्रो कार शेड बनाए जाने के विरूद्ध दाखिल चार याचिकाओं को शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मानने से इन्कार कर दिया है अब मेट्रो का तीसरा चरण कफ परेड से लेकर सीप्ज़ (SEEPZ) होते हुए आरे मेट्रो कार शेड तक 33.5 किमी की यात्रा के लिए राह सरल हो गई है