आज ही के दिन इतिहास में भारतीय टीम के इन सलामी बल्लेबाजों ने बनाया था विश्व रिकॉर्ड

साल 1999 का वर्ल्ड कप इंग्लैंड की सरजमीं पर खेला गया था, जिसमें आज ही के दिन यानी 26 मई को भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

भारत का सामना उस समय की एक और मजबूत टीम श्रीलंका के साथ इस मैच में श्रीलंकाई टीम के कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। यहां तक कि भारत को अच्छी शुरुआत भी नहीं मिली थी।

भारतीय क्रिकेट में दादा के नाम से फेमस सौरव गांगुली ने उस मैच में 158 गेंदों में 17 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 183 रन की पारी खेली थी, जो कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर था। यहां तक कि वर्ल्ड कप में आज तक किसी भी भारतीय द्वारा बनाया गया वो सबसे बड़ा स्कोर था।

इससे लग रहा था भारतीय टीम सुपर एट से बाहर हो जाएगी, लेकिन इसके बाद सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ क्रीज पर ऐसे जमे कि उन्होंने विश्व कीर्तिमान स्थापित कर दिया।