Sports

‘पूरी दुनिया कह रही थी वह फॉर्म में नहीं हैं…’, विराट को लेकर रिजवान के बयान पर आ जाएगी हंसी

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने रविवार को स्वीकार किया कि भारत से मिली हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी टीम का अभियान लगभग खत्म हो गया। साथ ही उन्होंने विराट कोहली की तारीफ भी की है। विराट ने रविवार को वनडे करियर का 51वां शतक जड़ा और 100 रन बनाकर नाबाद रहे। यह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में उनका चौथा शतक था।

रिजवान का विराट पर बयान
रिजवान ने विराट कोहली को भारत की जीत का श्रेय दिया। उन्होंने कहा, ‘वह इतनी मेहनत करते हैं जिसे देखकर मैं दंग हूं> पूरी दुनिया कह रही थी कि वह फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन इतने बड़े मैच में इतने आराम से रन बनाए। उनकी फिटनेस और अनुशासन काबिले तारीफ है। हमने उन्हें आउट करने की बहुत कोशिश की लेकिन कर नहीं सके।’

टूर्नामेंट से बाहर होने पर रिजवान
भारत से मिली छह विकेट से हार पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है। ग्रुप ए से भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और न्यूजीलैंड का पहुंचना तय लग रहा है। पाकिस्तान को आखिरी लीग मैच बांग्लादेश से खेलना है। रिजवान ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम कह सकते हैं कि हमारा अभियान लगभग खत्म हो गया। हमें दूसरे मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। एक मैच बाकी है तो उम्मीद बची है। एक कप्तान के तौर पर मुझे ऐसे हालात पसंद नहीं है। हमारी तकदीर हमारे हाथ में होनी चाहिए थी।’ रिजवान ने कहा, ‘हम इस नतीजे से निराश है। हमने सभी विभागों में गलतियां की और बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले सके।’ पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

Related Articles

Back to top button