सबरीमाला मंदिर में हुआ बवाल, अब एक बच्ची को…

केरल के मशहूर सबरीमाला मंदिर में अयप्पा भगवान के दर्शन करने जा रही एक 12 साल की बच्ची को पुलिस ने रोक दिया.

औनलाइन बुकिंग के दौरान बच्ची की आयु 10 साल बताई गई थी, किन्तु पुलिस ने जब तलाशी के दौरान उसका आधार कार्ड देखा तो उसके मुताबिक बच्ची की आयु 12 साल निकली. इसके बाद उस बच्ची को पांबा कैंप से आगे नहीं जाने दिया गया, हालांकि उसका परिवार आगे बढ़ गया.

उल्लेखनीय है कि केरल के सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा का मंदिर के पट शनिवार को खोले गए हैं. शनिवार को मंदिर में प्रवेश करने वाली 10 स्त्रियों को बाहर से ही वापस लौटा दिया गया था. स्त्रियों को पांबा बेस कैंप से वापस लौटा दिया गया था, जिसका विरोध भी किया गया था. सामाजिक कार्यकर्ताओं का बोलना था कि मंदिर में प्रवेश से स्त्रियों को रोका जाना सर्वोच्च कोर्ट के निर्णय के विरूद्ध है.

आपको बता दें कि पूर्व चीफ जस्टिस गोगोई के नेतृत्व वाली पांच जजों की पीठ ने गत साल केरल के सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 साल की आयु की स्त्रियों के प्रवेश को लेकर ऐतिहासिक निर्णय सुनाया था. पांच सदस्यीय बेंच के तीन जजों ने मंदिर में स्त्रियों के प्रवेश के हक में निर्णय दिया था. इस निर्णय पर पुनर्विचार याचिका दायर की गई है, जिसे अब संविधान बेंच के पास सुनवाई के लिए भेजा गया है.