भारत में लांच हुई एसयूवी S-Presso, जानिए ये है कीमत

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, Kenichi Ayukawa ने कहा, “S-Presso मेक इन इंडिया का एक सच्चा प्रतीक है।

 

यह कार स्थानीय और वैश्विक स्तर पर हमारे ग्राहकों के लिए डिजाइन, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी में सर्वश्रेष्ठ पेशकश करने की हमारी प्रतिबद्धता के लिए वसीयतनामा है।

S-Presso को भारत में ग्राहकों द्वारा व्यापक रूप से सराहा गया है और हम अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में इसकी स्वीकृति को लेकर आश्वस्तर हैं।”

Maruti Suzuki भारत में बना रही अपनी मिनी एसयूवी S-Presso को एशिया, लैटिन अमेरिका और दूसरे अफ्रीकन क्षेत्रों में निर्यात कर रही है।

कार निर्माता कंपनी घरेलू बाजार में अब तक 35,000 यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है और यह मॉडल टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में शामिल हो गई है। एस-प्रेसो का भारतीय बाजार में मुकाबला रेनो क्विड, डैटसन रेडी-गो औौर मारुति सुजुकी वैगनआर 1.0 से है।