पीएनजी के घट गए दाम, अब उत्तर प्रदेश के घरों में भी होगी यह सप्लाई

उत्तर प्रदेश में पाइप लाइनों से घरों में सप्लाई होने वाली रसोई गैस (PNG)  पीएनजी के दाम घट गए हैं आईजीएल (IGL) ने पीएनजी के दाम घटाने का निर्णय लिया है

दिल्ली (Delhi) में वैसे पीएनजी की मूल्य 90 पैसे प्रति यूनिट घटी है अब दाम 30.10 रुपये प्रति SCM होंगे इसी तरह यूपी (Uttar Pradesh) में पीएनजी के दामों में 40 पैसे प्रति यूनिट पैसे कम किए गए हैं अब यहां भी गैस के नए दाम 30.10 रुपये प्रति SCM होगें हैं नयी कीमतों को 1 अक्टूबर से प्रभावी माना जाएगा

बता दें इससे पहले मुंबई में सीएनजी  पीएनजी के दाम घटे थे सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी महानगर गैस लि (MGL) ने सीएनजी  पीएमजी की कीमतों में कटौती की है यह कटौती गुरुवार (3 अक्टूबर) की रात से लागू हुई है  घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस की कीमतों में भारी कमी के बाद एमजीएल ने यह कदम उठाया है

कंपनी ने बयान में कहा, ‘मुंबई  आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी के दाम 2.04 रुपये प्रति किलोग्राम  पीएनजी के 1.19 रुपये प्रति मानक घनमीटर (एससीएम) घटाए गए हैं यह कटौती गुरुवार रात से लागू होगी ‘

बदली हुई कीमतों के मुताबिक सीएनजी का दाम घटकर 49.95 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया वहीं पीएनजी की मूल्य 30.60 रुपये प्रति घनमीटर (स्लैब 1)  36.20 रुपये प्रति एससीएम (स्लैब 2) रह गई है