Utter Pradesh

1980 के दंगे में हुई थी पुजारी की हत्या, खोदाई में मिलीं खंडित मूर्तियां

मुरादाबाद: मुरादाबाद के दौलतबाग इलाके में 44 साल से बंद पड़े प्राचीन गौरीशंकर मंदिर की रंगाई-पुताई का काम मंगलवार से शुरू हो गया। यह मंदिर 1980 के दंगे में पुजारी की हत्या के बाद से बंद था। एक दिन पहले ही मंदिर के गर्भगृह में खोदाई के दौरान शिव परिवार की खंडित मूर्तियां मिलने के साथ 1954 का एक नक्शा भी प्राप्त हुआ। प्रशासन ने मंदिर को फिर से खोलने के लिए रंगाई-पुताई के काम को तेजी से शुरू करवा दिया है।

एक पखवाड़ा पहले डीएम अनुज सिंह को शिकायत मिली थी कि दौलतबाग इलाके में झब्बू के नाले के पास स्थित मंदिर 1980 से बंद है। डीएम के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने मौके पर शिकायतकर्ता लाइनपार निवासी सेवा राम को सोमवार को मौके पर बुलाया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मौजूदगी में मंदिर का दरवाजा खुलावाया गया। मंदिर खुलने की जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ लग गई।

प्रशासन ने अतिक्रमण हटावा कर गंदगी साफ करवाया। शिकायतकर्ता सेवा राम का दावा है कि यह मंदिर लगभग 150 साल पुराना है। मंदिर की जमीन उसके परदादा भीमसेन के नाम पर है। उसके परदादा के बाद दादा गंगा सरन यहां पर पूजा पाठ करते थे। 1980 के दंगे में उनकी हत्या कर दी गई। इसके बाद परिवार के लोग मझोला के लाइन पार क्षेत्र रहने लगे।

आरोप लगाया कि मौका पर लोगों ने मंदिर की मूर्तियां खंडित कर दी थीं। परिवार के लोग मंदिर का दरवाजा खोलने जाते थे तो स्थानीय लोग इसका विरोध करते थे। कुछ लोगों ने मंदिर की जमीन पर कब्जा भी कर लिया। सेवा राम ने इस संबंध में डीएम को 27 दिसंबर को शिकायती पत्र सौंपा था।

प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार कराने की मांग
कथा व्यास धीरशांत दास ने बताया कि मंदिर बहुत ही प्राचीन है। मौके से 1954 का नक्शा बरामद हुआ है। दीवारें और खंभे खुद गवाही दे रहे हैं कि मंदिर 150-200 साल पुराना है। 1980 में दंगे के दौरान पुजारी की हत्या होने पर बहुसंख्यक हिंदू परिवार उस समय पलायन कर गया था।

Related Articles

Back to top button