सोने की कीमत मे आई भारी गिरावट , खरीदने की लगी लोगो की होड़

सोने का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरम होने और डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 124 रुपये की गिरावट के साथ 46,917 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

इससे पहले सोने का पिछला बंद भाव 47,041 रुपये प्रति 10 ग्राम था. सोमवार को चांदी भी 18 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 66,473 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई थी. इसका पिछला बंद भाव 66,491 रुपये था.

दुनियाभर में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरियंट को लेकर बड़ा डर का माहौल दिख रहा है. भारत सहित दुनिया के कई देशों में तीसरी लहर इसी वैरियंट से आने की आशंका जताई जा रही है. कुछ विशेषज्ञों ने कहा है कि तीसरी लहर अगस्त में ही आएगी और इसका पीक अक्टूबर में होगा.

वहीं, रिकॉर्ड लेवल की बात करें तो सोना आज भी करीब 8,200 रुपये सस्ता मिल रहा है. आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त महीने में 10 ग्राम सोने का भाव करीबन 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.

इंटरनेशनल मार्केट पर नजर डालें तो GoldPrice.org के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार मे आज भारतीय समयानुसार सुबह 8.32 पर MCX पर सोना में 0.017 फीसदी की गिरावट नजर आई. यह पीली धातु 1810.70 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है. वहीं, चांदी में भी 0.85 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और सिल्वर 25.29 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर उस वक्त था.

यदि आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो आज की कीमत पर नजर जरूर डाल लें. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) आज सुबह 10 ग्राम सोने का भाव 0.32 फीसदी गिरकर 47,933 रुपये नीचे पहुंच गया था.

वहीं, चांदी (Silver price today) में भी मंगलवार को गिरावट नजर आई. आज यानी 3 अगस्त को चांदी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 67,528 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.