इस नौ दिवसीय दौरे पर निकले राष्ट्रपति रामनाथ, करेंगे इन देशों की सैर

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल यानि रविवार रात को तीन राष्ट्रों की यात्रा पर निकल गए हैं. अपने इस नौ दिवसीय दौरे में वह आइसलैंड, स्विट्जरलैंड  स्लोवेनिया जाएंगे. राष्ट्रपति कोविंद इस दौरे में तीनों राष्ट्रों के शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ता कर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर इस विषय में जानकारी दी है.

उन्होंने बोला कि राष्ट्रपति आइसलैंड, स्विट्जरलैंड  स्लोवेनिया के साथ हिंदुस्तान का योगदान बनाए रखने तथा द्विपक्षीय संबंधों को  मजबूत करने के लिए उच्चस्तरीय शिष्टमंडल के साथ रवाना हो हुए हैं. राष्ट्रपति कोविंद 9-11 सितंबर से आइसलैंड में रहेंगे. वहां से वह स्विटजरलैंड जाएंगे  अंतत: 15 सितंबर को स्लोवेनिया पहुंचेंगे. वह 17 सितंबर को हिंदुस्तान लौटेंगे. पाक ने राष्ट्रपति के विमान को अपने वायुक्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी.

इस्लामाबाद में पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को बोला था कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आइसलैंड की यात्रा के लिए उनके हवाई क्षेत्र से विमान को गुजरने देने संबंधी हिंदुस्तान के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है. इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कुमार ने राष्ट्रपति की आइसलैंड की उड़ान के लिए अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करने देने के पाक के निर्णय पर अफसोस जताया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ताकुमार ने बोला कि हमें वीवीआईपी विशेष विमान को अपने हवाईक्षेत्र से न गुजरने देने के पाक सरकार के निर्णय पर अफसोस है, क्योंकि सामान्यत: किसी भी देश द्वारा ऐसी मंजूरी प्रदान कर दी जाती है. हम पाक से ऐसे एकतरफा कदमों की निरर्थकता का अहसास करने की अपील करते हैं. बता दें कि पाक कश्मीर मामले को लेकर हिंदुस्तान पर भड़का हुआ है