कोरोना की चपेट में आई इस देश की राष्ट्रपति, रिपोर्ट निकली पॉजिटिव

इससे पहले बोलीविया के स्वास्थ्य मंत्री, सेंट्रल बैंक के प्रमुख और राष्ट्रपति प्रसाशन के प्रमुख भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और इनका इलाज जारी है।

कोरोना के प्रभाव को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गत 11 मार्च को कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया था। बोलीविया में अब तक कोरोना के 43००० मामले सामने आए हैं और 15०० लोगों की मौत हुई है

बोलीविया की अंतरिम राष्ट्रपति जीनिन अनेज चावेज कोरोना से संक्रमित पायी गयी हैं। अंतरिम राष्ट्रपति ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं सामान्य महसूस कर रही हूं और अलग-थलग रहकर काम करुंगी।