चंपावत उपचुनाव में प्रत्याशियों की तस्वीर साफ, चार उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला

चंपावत उपचुनाव में प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है। मंगलवार को निर्धारित समय तक किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। इस तरह उपचुनाव में अब सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत चार प्रत्याशी किस्मत आजमाएंगे। धामी के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज भट्ट व एक निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी चुनाव मैदान में हैं।

चंपावत उपचुनाव के लिए मंगलवार को सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन वापसी का समय तय था। आरओ व टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। सीएम धामी को कमल, निर्मला को हाथ का पंजा, सपा समर्थित मनोज को ऑटो रिक्शा और निर्दलीय हिमांशु को ब्लैक बोर्ड चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।

कांग्रेस ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सोशल मीडिया पेज पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निजी कार्यक्रम के फोटो-जानकारी शेयर करने के खिलाफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से शिकायत की। सौजन्या ने डीजी सूचना को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, सूचना विभाग ने चुनाव तक सीएम के फोटो शेयर करने पर रोक लगा दी है।