Commuters inside a Delhi metro's Coach on Violet line on Monday__________ TARUN RAWAT

मेट्रो में सफर करने वाले जान ले ये बात , वरना हो जाएंगे परेशान

आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो के एक कोच में एकबार में करीब 50 सवारी बैठकर सफर कर सकती है। DMRC ने अपने ट्वीट में यह साफ तौर पर स्पष्ट किया कि गाइडलाइंस के अनुसार, दिल्ली मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने पर अभी भी प्रतिबंध है। DMRC ने ये भी कहा, “क्योंकि मेट्रो ट्रेन में खड़े होकर यात्रा करने की मंजूरी नहीं है, इलिए स्टेशनों पर एंट्री भी चिन्हित गेटों के माध्यम से कंट्रोल की जाती रहेगी।”

 

Delhi Metro में सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज है। सोमवार 26 जुलाई से दिल्ली मेट्रो अपनी पूरी क्षमता full seating capacity) के साथ चल सकेगी। हालांकि इस दौरान दिल्ली मेट्रो में सवारियों को खड़े होकर सफर की इजाजत नहीं होगी।DMRC की तरफ से आज ट्वीट कर बताया गया कि 26 जुलाई से आम जनता दिल्ली मेट्रो में कोचों की पूरी बैठने की क्षमता के साथ यात्रा कर सकेगी।