अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेशी यात्री के पास बरामद हुए 14,000 अमेरिकी डाॅलर

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने शनिवार को नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विदेशी यात्री के पास से 14,000 अमेरिकी डाॅलर (लगभग 10 लाख रुपये) बरामद किया।

सीआईएसएफ के बयान के अनुसार कर्मचारियों ने आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 के प्रस्थान क्षेत्र में एक विदेशी यात्री को संदिग्ध गतिविधियों पर गौर किया। जांच के दौरान विदेशी यात्री के पास से 14 हजार अमेरिकी डाॅलर मिले। विदेशी यात्री की पहचान बख्त्यारी वहीदुल्लाह के रूप में हुई है, जो स्पाइस जेट की उड़ान से काबुल जाने की तैयारी में था। पूछताछ के दौरान वह इस विदेशी मुद्रा के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दे सका। बाद में बरामद राशि और आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया।