झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 17 विधानसभा सीटों पर मात्र इतने फीसद मतदान दर्ज, हो सकती है इस पार्टी की जीत

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 17 विधानसभा सीटों पर गुरुवार प्रातः काल 7 बजे से वोटिंग जारी है. प्रातः काल 9 बजे तक 13.05 फीसद मतदान दर्ज किया गया है. इस चरण में झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) प्रमुख व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) प्रमुख व पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री सुदेश महतो, प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह व एजुकेशन मंत्री नीरा यादव सहित 309 उम्मीदवार चुनावी दंगल में अपनी भाग्य आज़मा रहे हैं

इनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 32 है. इस चरण में 12 विधानसभा सीटों पर सिल्ली, खिजरी, कोडरमा, बरही, बड़कागांव, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया, धनवार, गोमिया, बेरमो और ईचागढ़ में प्रातः काल 7 से 3 बजे तक वोटिंग होगी. वहीं, पांच विधानसभा सीटों रांची, हटिया, कांके, रामगढ़ व बरकट्ठा में प्रातः काल 7 से 5 बजे तक मतदान किया जाएगा.

2014 में हुए विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर 62 फीसद वोटिंग दर्ज की गई थी. 2014 के विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण की 17 विधानसभा सीटों में से 10 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी, वहीं एक सीट आजसू पार्टी को जीत हासिल हुई थी. वहीं, दो सीट पर कांग्रेस, तीन पर झामुमो व एक पर भाकपा माले के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.