टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार हैं मैरीकॉम, अगले सप्ताह होगा…

मैरीकोम ने कहा, ”मैं यात्रा करने से डर रही थी. इसके साथ ही मैं बेहद सतर्क और चिंतित थी पर आप कब तक डर के माहौल में रह सकते हैं. किसी न किसी मोड़ पर तो इसे रोकना होगा.” उन्होंने कहा, ”किसी को भी वायरस से बचने के लिये समझदार होना चाहिए और मैं अपनी तरफ से यही प्रयास कर रही हूं.

 

मास्क पहन रही हूं और हमेशा की तरह स्वच्छता बनाये रखने पर ध्यान दे रही हूं. इससे डरते रहना जैसे कि मैं लंबे समय तक डरती रही, शायद ऐसा नहीं होना चाहिए.”

महामारी (Epidemic) के कारण मैरीकॉम इससे पहले अभ्यास के लिये विदेशी दौरों पर जाने से बचती रही पर अब वह ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके आठ अन्य मुक्केबाजों के साथ एक से सात मार्च तक कैस्टीलोन में होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेगी.

मैरीकॉम ने पिछले साल कोरोना महामारी (Epidemic) के खतरे को देखते हुए ज्यादातर समय घर पर ही अभ्यास किया और डेंगू से उबरने के बाद पिछले महीने ही उन्होंने 15 दिन के लिये बेंगलुरू (Bengaluru) में शिविर में हिस्सा लिया था.

वह पिछले साल जोर्डन में एशियाई क्वालीफायर्स के जरिये टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने के बाद अब वह स्पेन में होने वाले बोक्साम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के जरिये पहली बार रिंग में उतरेगी. यह टूर्नामेंट अगले सप्ताह शुरू होगा.

शीर्ष महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम एक साल के बाद स्पेन में अपना पहला टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार हैं. कोरोना (Corona virus) संक्रमण के खतरे को देखते हुए मैरीकॉम ने पिछले एक साल से किसी भी टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया था इस कारण अब इस मुक्केबाज में प्रतिस्पर्धा की इच्छा और बढ़ गयी है.