नेपाल को लेकर सामने आई ये चौकाने वाली खबर , भागते नजर आए लोग, कई घर हुए तबाह

सिंधुपालचौक इलाके में पिछले कुछ हफ्तों से हो रही भारी बारिश की वजह से हालात बिगड़ गए हैं. इस दौरान अब तक कई लोगों की मौत हुई है.

इसके साथ ही उत्तरी-मध्य नेपाल (North-Central Nepal) के जुगल ग्रामीण नगर पालिका -2 (Lidimo Lama Tole) में एक दर्जन से अधिक मकान ध्वस्त हो गए. इस भूस्खलन में इलाके में भारी नुकसान पहुंचा है.

नेपाल के सिंधुपालचौक जिले (Sindhupalchowk district) में शुक्रवार को सुबह 6:30 बजे से भूस्खलन (landslide) शुरू हो गया. इस घटना में 5 लोगों के शव बरामद हुए हैं और 8 लोग घायल हैं. वहीं 38 लोग लापता हैं. घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है और उनका इलाज चल रहा है.