लद्दाख में झड़प के बाद सामने आई ये बड़ी खबर, 15 से 20 जवान…बॉर्डर पर…

इस घटना के बावजूद चीन ने भारत पर आरोप लगाए हैं। चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि भारतीय सैनिक जबरन बॉर्डर पार कर रहे थे जिसके चलते यह झड़प हुई।

वहीं एलएसी के पार चीनी हेलीकॉप्टर देखें गये जिससे सैनिकों के एयरलिफ्ट किये जाने की बात सामने आ रही है।लद्दाख की गलवान घाटी में एलएसी पर सोमवार देर रात बातचीत के लिए गयी भारत की सेना और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गयी।

इस हमले में भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद हो गये। जबकि चीन के 43 सैनिक इस दौरान हताहत बताए जा रहे हैं। वहीं मीडिया रिपोर्टस में सेना के सूत्रों की ओर से बताया जा रहा है कि 15-20 सैनिक फिलहाल लापता हैं। वहीं कुछ सैनिक नदी में भी गिर गये हैं जिनके शव मिल रहे हैं।