12 फरवरी से लागू होगा ये नया नियम, सरकार ने साफ़ किया रास्ता

आज देश के चारों महानगरों में पेट्रोल, डीजल के दामों में गिरावट आई है। दिल्ली में पेट्रोल 11 पैसा घटकर 74.98 रुपये और डीजल 19 पैसे घटकर 68.26 पैसे रहा है।

 

वहीं, मुंबई में पेट्रोल के दाम में 10 पैसे और डीजल के दाम में 20 पैसे की कमी आई है। आज वहां पेट्रोल 80.58 और डीजल 71.57 रुपयों पर बिक रहा है।

इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 11 पैसा कम होकर 77.58 रुपये रही है, जबकि डीजल 19 पैसे घटकर 70.62 रुपये पर रहा। वहीं, चेन्नई में आज पेट्रोल, डीजल की कीमत क्रमश: 12 पैसे और 20 पैसे घटकर 77.89 रुपये और 72.13 रुपये रही है।

दिल्ली एनसीआर में भी आज पेट्रोल, डीजल के दामों में कमी दिखाई दी है। गुरुग्राम में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 74.43 रुपये और 67.20 रुपये पर बिक रहा है। यहां पेट्रोल में 9 पैसे और डीजल में 16 पैसे की कमी आई है।

ट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले 9 दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है। 12 जनवरी से लेकर अब तक रोजाना तेल की कीमतों में कुछ पैसों की कमी आई है।

सिर्फ 15 जनवरी को ही तेल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था। इन 9 दिनों में अब तक पेट्रोल 1.05 रुपये और डीजल की 91 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है।

आज भी पेट्रोल की कीमत में 11 पैसे और डीजल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर की कमी देखी गई है। बता दें कि पिछले कुछ वक्त से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अस्थिरता के बाद दाम बढ़ने की आशंका थी। हालांकि स्थिति नियंत्रण में होने के बाद क्रूड के दामों में बहुत ज्यादा उछाल नहीं देखने को मिला है।