चीन में फिर खुला पूरी दुनिया में फैलने वाले कोरोना वायरस का बाजार, सच्चाई उड़ा देगी आपके होश

चीन के वुहान में जानवरों के जिस बाजार से कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला था उसे फिर से खोल दिया गया है। बाजार में जीवित जंतुओं को बेचने वाले लोग वापस अपनी दुकानें लगाने लगे हैं। जिस बाजार से कोरोना वायरस फैलने की बात कही जाती है, उसका नाम है द हुआनान सीफूड होलसेल मार्केट कहा जाता है।

इसी बाजार से कोरोना वायरस के फैलने की बात सबसे पहले सामने आई थी। इसके 1 जनवरी को इस बाजार को बंद कर दिया गया था। बाजार में उन सभी जानवरों का मांस मिलता है जिसे इंसान खा सकता हो या उसे खाने की इच्छा रखता हो। वुहान के जानवर बाजार में करीब 112 प्रकार के जीवित जीव-जंतुओं का मांस और अंग बिकते हैं। इसके अलावा मरे जानवर अलग से बिकते हैं।