इस शख्स ने सांसद बनकर दिल्ली स्थित संसद भवन में घुसने की कर डाली कोशिश, मचा हड़कंप और फिर सुरक्षाकर्मियों ने…

सरकार के इतनी सुरक्षा तैनात करने के बावजूद भी कुछ लोगों में डर नाम की कोई चीज ही नही हैं। हर रोज ये निडर लोग किसी न किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में लगे होते हैं। ऐसा ही बीते कल सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली स्थित संसद भवन में सांसद बनकर एक शख्स ने घुसने की कोशिश की। लेकिन वह अपने कोशिश में नाकाम रहा। उस शख्स को घुसते समय ही पकड़ लिया गया।

सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को देकर इस शख्स को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया। अभी संसद का सत्र चल रहा है। इस व्यक्ति के संसद परिसर में घुसने की सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया था।

जनकपुरी निवासी इस व्यक्ति ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह संविधान की किताब लेने संसद की लाईब्रेरी में आया था। आरोपी से संसद मार्ग थाने में खुफिया विभाग व दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल समेत सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से पूछताछ की। आरोपी खुद को जनकपुरी का भाजपा कार्यकर्ता बता रहा था।

आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही थी। पूछताछ के बाद देर रात आरोपी को परिजनों के हवाले कर दिया गया। नई दिल्ली जिला डीसीपी डॉ. ईश सिंघल ने बताया कि आरोपी की पहचान गणेश नगर, जनकपुरी निवासी वरूण माथुर (39) के रूप में हुई है। वरूण माथुर सोमवार शाम करीब चार बजे एक नंबर लाईब्रेरी गेट पर पहुंचा और संसद में घुसने की कोशिश की।

गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जब पूछताछ की तो आरोपी ने खुद को सांसद बताया। संसद के सुरक्षा स्टाफ को संदेह हुआ तो इसकी सूचना पुलिस को दी। आरोपी वरूण से संसद मार्ग थाने में खुफिया विभाग, आईबी व दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल समेत स्थानीय थाना पुलिस संयुक्त रूप से पूछताछ की।