तुलसी की पत्तियां आपको इन जानलेवा बिमारियों से रखेंगी दूर

तुलसी की पत्तियां कई बीमारियों का उपचार करती हैं. कैंसर जैसे लाइलाज रोग में असरकारक है, तो जुकाम, खांसी और सांस की तकलीफ में भी बहुत लाभ देती है.

तुलसी के ऑयल से सिर में मालिश करने से यह सिर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है. क्योंकि यह बालों व स्कीन पर भी अच्छा असर छोड़ती है.

मुंह पर एक्ने होने पर तुलसी की पत्तियों को पीसकर लेप बनाकर 20-25 मिनट तक लगा सकते हैं. इससे मुहांसे पैदा करने वाले बैक्टीरिया समाप्त होते हैं. इसीलिए तुलसी की पत्तियों को एंटीबॉयोटिक बूटी भी बोला जाता है.