सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ की लिस्ट में शामिल है यह शख्स, हर घंटे कमाते है 1.6 करोड़ रूपए

दुनियाभर में फेमस सर्च इंजन गूगल (Google Search Engine) आज अपना 21वां जन्मदिन मना रहा है इस खास मौके पर गूगल ने डूडल (Google Doodle) बनाया है लेकिन संसार की टॉप-10 कंपनी में शामिल गूगल (Google) के मौजूदा सीईओ (Google CEO Sunder Pichai भारतीय मूल के है सुंदर पिचाई ने गूगल को नए शिखर पर पहुंचा दिया है इसीलिए पिछले दो वर्ष से सुंदर पिचाई संसार के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ की लिस्ट में शामिल है  अब हर घंटे 1.6 करोड़ रुपये कमाते है

आइए जानें उनके बारे में

(1) कौन है सुंदर पिचाई- सुंदर पिचाई का पूरा नाम सुंदरराजन पिचाई है  हिंदुस्तान के मदुरै, तमिलनाडु में इनका जन्म 12 जुलाई 1972 को हुआ था हिंदुस्तान में आईआईटी खड़गपुर से बीटेक  स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एम एस करने के बाद इन्होंनें अमेरिका की पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की है सुंदर पिचाई लंबे समय से बतौर गूगल कर्मचारी कार्य कर रहे थे  वर्ष 2015 में इन्होंनें गूगल के सीईओ का पद संभाला था (2) नहीं था घर में टीवी– सुंदर पिचाई चेन्नई में दो कमरों वाले घर में रहते थे उनके परिवार में टीवी, टेलीफोन, कार कुछ भी नहीं था मेहनत के वश उन्हें आईआईटी खड़गपुर में एडमिशन मिला यहां से इंजीनियरिंग करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्कॉलरशिप मिली थी उस समय उनके घर की माली हालत इतनी बेकार थी कि सुंदर के एयर टिकट के लिए उनके पिता को लोन लेना पड़ा था

(3) ऐसे पहुंचे गूगल- आईआईटी से निकलने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा विभिन्न कंपनियों में कार्य करते हुए उन्होंने कोई 11 वर्ष पहले गूगल में जॉब प्रारम्भ की थी सुंदर ने एक साक्षात्कार में बताया, ‘गूगल में नौकरी के लिए मेरा साक्षात्कार 1 अप्रैल, 2004 को हुआ था

>> तब जीमेल लॉन्च हुआ था  मुझे इसके बारे में कुछ खास जानकारी नहीं थी जब मुझसे जीमेल के बारे में पूछा गया तो मुझे लगा कि ये अप्रैल फूल को लेकर मजाक किया गया  है

>> पहले तीन साक्षात्कार में मैं इस बारे में जवाब नहीं दे पाया चौथे साक्षात्कार में जब दोबारा पूछा गया तो मैंने बोला कि नहीं, मैं जीमेल के बारे में नहीं जानता इसके बाद मुझे इस बारे में बताया गया

>> सुंदर ने पहले मेकैंजी  फिर बतौर प्रोडक्ट मैनेजर गूगल को ज्वाइन किया था पहले उन्हें गूगल टूलबार, डेस्कटॉप सर्च, गूगल गीयर जैसे प्रोडक्ट की जिम्मेदारी दी गई

>> इसके बाद क्रोम आया  वे कंपनी की अगली पंक्ति में आ खड़े हुए 2011 में जीमेल की जिम्मेदारी मिली

>> उसी वर्ष सुंदर गूगल छोड़कर टि्वटर ज्वाइन करने का मन बना चुके थे तब गूगल ने करीब 305 करोड़ रुपए देकर उन्हें रोक लिया था सुंदर को नौकरी ऑफर किया था तो उनकी वाइफ ने ही उनको गूगल नहीं छोड़ने की सलाह दी थी

(4) हर घंटे करोड़ों में कमाते हैं- गूगल सीईओ के तौर पर उन्हें वर्ष 2018 में 47 करोड़ डॉलर (करीब 3,337 करोड़ रुपये) मिले थे इसमें उनके सभी तरह के भत्ते शामिल है फोक्स न्यूज के मुताबिक, सप्ताह में सुंदर अगर 40 घंटे कार्य करते है तो ऐसे में उनकी हर घंटे सैलरी 2,25,961 डॉलर (करीब 1.60 करोड़ रुपये ) बैठती है

(5) कौन-कौन है फैमली में पिचाई ने अपनी लव स्टोरी के बारे में एक साक्षात्कार में बताया था कि, उन दिनों में Smart Phone तो नहीं थे इसीलिए किसी लड़की को उसके हॉस्टल से बुलाना बेहद कठिन था उन्होंने बताया कि अंजलि को बुलाने के लिए मैं गर्ल्स हॉस्टल के गेट पर जाता था  किसी से उसे बुलाने को कहता था

जो लड़की अंजलि को आवाज देती वो जोर से कहती थी- अंजलि सुंदर आया है ये आवाज सभी सुनते  इस तरह हमारी लव स्टोरी सभी को पता चल गई थी मैंने अंजलि को फाइनल ईयर में प्रपोज किया था उन्होंने अंजलि के माता-पिता से इजाजत लेकर विवाह कर ली अब दोनों का एक बेटा  एक बेटी है