पहलगाम गए शैलेश की जन्मदिन से एक दिन पहले हत्या; गुजराती परिवार को कश्मीर से मिला गहरा जख्म

सूरत:गुजरात से सैकड़ों किलोमीटर दूर जम्मू-कश्मीर की वादियों में अपने परिवार के साथ खुशियों के पल संजोने गए शैलेश के परिवार को शायद इस बात की बिल्कुल भनक नहीं रही होगी कि पहलगाम घूमने का उनका प्लान कभी न भूलने वाला जख्म दे जाएगा। पहलगाम घूमने गए शैलेश की आतंकियों ने बायसरन में नृशंस हत्या कर दी। उनका पार्थिव शरीर सूरत पहुंचने के बाद भतीजे ने बताया कि 23 अप्रैल को उनके चाचा का जन्मदिन होता है।
जन्मदिन से ठीक पहले आतंकियों ने गोली का शिकार बनाया
मृतक शैलेश कलथिया की जिस दिन हत्या की गई, उसके अगले ही दिन उनका जन्मदिन था। ये जानकारी उनके भतीजे अंकुर सुतारिया ने दी। सूरत में उनकी पार्थिव देह पहुंचने के बाद अंकुर ने कहा, ‘मेरे चाचा-चाची और उनके बच्चे कश्मीर घूमने गए थे। हमें मीडिया से आतंकवादी हमले के बारे में पता चला। इसके बाद हमने कॉल करने की कई बार कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। हमने वहां के अधिकारियों से बात की। उन्होंने हमें बताया कि उनके परिजन सुरक्षित हैं, लेकिन थोड़ी देर बाद, हमें बताया गया कि चाचा की मौत हो चुकी हैं। गुजरात के राजनीतिक लोग हमसे मिलने आ रहे हैं। हम सरकार से सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं ताकि किसी भी परिवार को ऐसी असहनीय पीड़ा न सहनी पड़े।
सूरत पहुंचा आतंकी वारदात के शिकार शैलेष का शव, मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में सूरत शहर के शैलेश कलथिया की भी नृशंस हत्या की गई। गुजरात के अमरेली जिले में वराछा क्षेत्र के मूल निवासी शैलेश का पार्थिव शरीर एअर इंडिया के विशेष विमान से देर रात सूरत एयरपोर्ट लाया गया। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सीआर पाटिल, गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी, समेत विधायकों और अधिकारियों ने शैलेश की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।