Utter Pradesh
रोडवेज में बिगड़ी महिला यात्री की तबीयत, कुछ ही समय में तोड़ दिया दम; लखनऊ से सिद्धार्थनगर लौट रही थी
बहराइच: यूपी के बहराइच में शुक्रवार देर रात रोडवेज बस से सफर कर रही महिला की तबियत अचानक बिगड़ गई। घाघराघाट स्थिति एक ढाबे पर बस खड़ी होने पर एंबुलेंस से महिला यात्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
सिद्धार्थनगर जिले के टेडवा डुमारिया गंज निवासी शांति देवी (60) पत्नी राम सुमिरन लखनऊ से रोडवेज बस से अपने घर लौट रही थी। घाघराघाट स्थित एक ढाबे के पास उनकी हालत अचानक खराब हो गई। एंबुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद ले जाया गया।वहां इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक डॉ. अजय ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष जरवलरोड बृजराज प्रसाद ने बताया कि थाने पर किसी ने कोई सूचना नहीं दी है।