दुर्गा पूजा समिति ने उनके विरूद्ध शिकायत की दर्ज,

 एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं कोलकाता की एक दुर्गा पूजा समिति ने उनके विरूद्ध अनुबंध तोड़ने की शिकायत दर्ज कराई है आरोप है कि सिंगर गुरदास ने पहले से तय प्रोग्राम में परफॉर्म करने से मना कर दिया

22 पाल्ली की दुर्गा पूजा समिति ने नवरात्रि के दिनों में यानी 6 अक्टूबर को फेमस सिंगर मान को सिंगिंग परफॉर्म के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचकर गुरदास मान ने अपने प्रोग्राम को रद्द कर दिया

दरअसल ‘कि बनु संसार दा’ के हीटमेकर को जानकारी मिली कि परफॉर्मेस स्थल के पास स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति (नकल) का प्रयोग किया गया है, जो मान को रास नहीं आया उनका बोलना था कि पूजा स्थल पर आयोजकों ने सिख धर्म की नैतिकता का अनादर किया है, जिसके बाद उन्होंने प्रस्तुति देने से मना कर दिया

कार्यक्रम को रद्द करने को लेकर मान ने कहा, “आयोजकों ने स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति का निर्माण किया है, जहां लोग खुले सिर पैरों में जूते पहन कर जा रहे हैं ”

सिंगर ने आगे कहा, “दुखद, भले ही आयोजकों को बेकार लगे, लेकिन मैं यह नहीं कर सकता हूं यह धर्मस्थल को लेकर मेरे पर्सनल धर्म  भावनाओं के विरूद्ध है मैं इस लापरवाही से बहुत ज्यादा दंग हूं ”

हालांकि, पूजा समिति का दावा है कि उन्हें पहले से अच्छी तरह से जानकारी दी गई थी  पंडाल थीम के बारे में सिंगर को पूरी जानकारी थी