निर्भया के दोषियों ने जेल प्रशासन से की ये बड़ी शिपारिश, कहा एक दिन के लिए कर दे ऐसा इंतजाम

आपको बता दें कि फांसी से बचने के लिए निर्भया के दोषियों ने फिर से नया दांव चला है. दोषियों के वकील एपी सिंह ने पटियाला हाउस कोर्ट मे एक याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने अभी तक उन्हें दोषियों के पवन, अक्षय के दस्तावेज मुहैया नहीं कराए.

 

गौरतलब है कि एपी सिंह की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि पवन और अक्षय को सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल करनी है.
पवन, अक्षय और विनय दया याचिका भी दाखिल करना चाहते हैं, लेकिन दस्तावेज न मिलने की वजह से वो दाखिल नहीं कर पा रहे हैं. शनिवार को सुनवाई हो सकती है.

निर्भया के दोषियों की फांसी की सजा का डेथ वारंट निकलने के बाद से ही गुनहगार हर तरीके का पैंतरा अपना के अपनी सजा कम कराने या उम्र कैद में बदलने की पूरी कोशिश में जुटे हुए है.

आपको बता दें कि जिसके चलते निर्भया की मां ने दिल्ली और केंद्र सरकार को इसका आरोपी बनाते हुए कहा कि सरकार नहीं चाहती है की सजा हो. वहीं अब इस फांसी की सजा से पहले अब एक मोड़ सामने आ गया हैं.