Utter Pradesh

महाकुंभ जा रही बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई, करंट फैलने से मची चीख-पुकार; चालक सहित चार गंभीर झुलसे

आगरा: आगरा के थाना थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव गढ़कापुरा में बस में करंट फैल गया। इसमें चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां से उनकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

गांव गढ़कापुरा से लोग प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। सभी लोग बस में बैठ चुके थे। तभी बस ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। बस में करंट फैल गया। बस चालक सहित अन्य करंट की चपेट में आकर झुलस गए। माैके पर चीख-पुकार मच गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे।

बस के अंदर जो यात्री सीटों पर बैठे थे, वह सुरक्षित रहे। क्षेत्रीय लोगों ने किसी तरह बस को हाईटेंशन लाइन के नीचे से हटाया। घायलों को लेकर पास ही स्थित सीएचसी पर लेकर पहुंचे। यहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया।

Related Articles

Back to top button