Entertainment

अंग्रेज जमाने के अभिनेता हैं रजा मुराद के पिता मुराद, फिल्मों में निभाया जज, पुलिस और सम्राट का किरदार

दिग्गज अभिनेता मुराद की आज पुण्यतिथि है। उनका असली नाम हामिद अली मुराद था लेकिन वह सबसे ज्यादा मुराद के नाम से मशहूर थे। वह फिल्मों में सहायक किरदार निभाने के लिए मशहूर थे। मुराद 200 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में नजर आए। उनकी फिल्में 1940 से 1980 के बीच की हैं। इसलिए उन्हें अंग्रेज जमाने का अभिनेता भी कहा जाता है।

महबूब की फिल्मों से बनाई पहचान
मुराद 24 सितंबर 1911 को उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर में पैदा हुए। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। मुराद ने साल 1943 में अपने अभिनय करियर की शुरूआत ‘नजमा’ फिल्म से की। इस फिल्म का निर्देशन महबूब खान ने किया। मुराद ने महबूब खान की फिल्मों ‘अनमोल घड़ी’, ‘अंदाज’, ‘आन’ और ‘अमर’ में काम किया और अपनी पहचान बनाई

मुराद की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्में और किरदार
मुराद ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए जिनके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। मुराद ने ‘दो बीघा जमीन’ में एक निर्दयी जमींदार का रोल किया। ‘देवदास’ (1955) में उन्होंने देवदास के पिता का किरदार निभाया। उन्होंने ‘मुगल-ए-आजम’ में राजा मान सिंह का किरदार निभाया। इसके अलावा मुराद ने हॉलीवुड की फिल्म ‘टार्जन गोज टू इंडिया’ में महाराजा का किरदार अदा किया। अपने पूरे करियर में मुराद ने पिता, पुलिस अफसर, न्यायधीश और सम्राट का किरदार निभाया है।

मुराद के परिवार में हैं कई कलाकार
मुराद बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार रजा मुराद के पिता हैं। रजा मुराद फिल्मों में अकसर विलेन का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। अभिनेत्री जीनत अमान मुराद की भतीजी हैं। जीनत अमान सबसे ज्यादा फीस लेने वाली कलाकारों में शामिल हैं। अभिनेत्री सोनम खान जो पहले बख्तावर खान के नाम से जानी जाती थीं, वह मुराद की पोती हैं। सोनम खान हिंदी के साथ तेलुगु सिनेमा में अभिनय करती हैं। अभिनेत्री सनोबर कबीर भी मुराद की पोती हैं। वह गायिका के अलावा डांसर भी हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन डांस नंबर्स दिए हैं।

Related Articles

Back to top button