कोरोना के चलते सरकार ने फिर उठाया ये बड़ा कदम, कल से 7 दिनों का कड़ा लॉकडाउन

कोविड-19 संकट के असर को रोकने के लिए पूरे जिले में 10 जुलाई से 16 जुलाई यानि एक सप्ताह तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि फल-सब्जी तथ मांस-मछली की दुकानों को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और शाम चार बजे से सात बजे तक खोलने की इजाजत होगी।

 

जिलाधिकारी के मुताबिक, इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं बहाल रहेंगी। वहीं, इस दौरान रक्षा, केंद्रीय सुरक्षा बल, ट्रेजरी, सीएनजी-एलपीजी एवं पीएनजी, आपदा प्रबंधन, विद्युत उत्पादन एवं वितरण, डाकघर, नेशनल इंफॉर्मेटिक सेंटर, मौसम पूर्वानुमान कार्यालयों को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

कोविड-19 संकट के तेजी से हो रहे प्रसार पर रोक लगाने और लोगों की सुरक्षा के लिए बिहार के पटना और भागलपुर जिले के साथ ही सुपौल नगर परिषद क्षेत्र में फिर से लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया है। पटना के डीएम कुमार रवि ने इस संबंध में निर्देश जारी कर कहा कि बीते 3 सप्ताह में पटना जिले में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं।