बीसीसीआई ने शेयर की मयंक अग्रवाल की ये तस्वीर, जिम करने वालों के लिए बने प्रेरणा

कोरोना वायरस की वजह से सभी मैच रद्द हो चुके हैं। आईपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च से होने वाली थी लेकिन उसका समय भी आगे बढ़ा दिया गया।इसी के साथ भारतीय टीम के खिलाडी  मयंक अग्रवाल की एक तस्वीर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया पर इसका फोटो शेयर किया है। मयंक की यह फोटो जिम करने वालों के लिए बड़ी प्रेरणा है।

वह घर पर रहने के बावजूद अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं। स्पोर्ट्स पर्सन के लिए फिटनेस काफी मायने रखती है। आईपीएल का आयोजन होता है तो वह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते नजर आने वाले हैं।

रोहित शर्मा और शिखर धवन को चोटिल होने के बाद मयंक अग्रवाल को भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया था। न्यूजीलैंड के दौरे पर वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और इसी वजह से वनडे टीम से बाहर कर दिया गया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रद्द हुई सीरीज में वह टीम का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह शिखर धवन की टीम में वापसी हुई थी। पृथ्वी शॉ टीम में बने हुए थे। लिस्ट ए मैचों में मयंक ने करीब 50 की औसत से रन बनाए हैं।