BSNL कंपनी देगी 1.76 लाख कर्मचारियों को दीपावली से पहले सैलरी 

BSNL ( भारत संचार निगम लिमिटेड ) को त्‍योहारी सीजन के दौरान सितंबर माह की सैलरी नहीं मिली है. कर्मचारी यूनियन ने शुक्रवार को एक दिन के भूख हड़ताल की धमकी दी. अब BSNL ने बोला है कि उसे पूरी उम्‍मीद है कि कंपनी के 1.76 लाख कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी दीपावली से पहले मिल जाएगी. भारत संचार निगम लिमिटेड के चेयरमैन  मैनेजिंग डायरेक्‍टर पीके पुरवर ने आईएएनएस को बताया कि हम दीपावली से पहले अपने संसाधनों के जरिये कर्मचारियों को वेतन देंगे. हम सेवाओं से एक महीने में 1,600 करोड़ का राजस्‍व अर्जित करते हैं.

BSNL का वेतन पर प्रति माह खर्च 850 करोड़ रुपये है. सूत्रों ने बोला कि यद्यपि कंपनी प्रति महीने 1,600 करोड़ रुपये का राजस्‍व अर्जित करती है लेकिन वेतन को कवर करने के लिए यह राशि पर्याप्‍त नहीं है क्‍योंकि इसका एक बड़ा हिस्‍सा परिचालन खर्च आदि में खर्च हो जाता है. सूत्रों ने यह जानकारी भी दी कि BSNL बैंकों से सरकारी गारंटी के जरिये फंड जुटाने का कोशिश कर रही है.

टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को वित्‍त साल 2019 में 13,804 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. पुरवर ने बोला कि 4जी स्‍पेक्‍ट्रम का मिलना  वोलंटरी रिटायरमेंट स्‍कीम (VRS) से कर्मचारियों की संख्‍या में कमी से आर्थिक चिंताएं थोड़ी कम होंगी, लेकिन भले ही ही ये सरकार की तरजीही सूची में हों, इसमें वक्‍त लगेगा. वित्‍त मंत्रालय  पीएम ऑफिस BSNL  MTNL के पुनरुद्धार के लिए 50,000 करोड़ रुपये की पूंजी प्रवाहित करने के पक्ष में है.