Audi A8 देगी BMW 7 को टक्कर, जानिए ये है खासियत

नई Audi A8 फॉक्सवैगन ग्रुप के MLB Evo प्लेटफॉर्म पर आधारित है और नई A8 L अपने पुराने मॉडल के मुकाबले लंबी होगी और इसमें कई सारी टेक्नोलॉजी शामिल की जाएंगी।

 

 

दूसरे फीचर्स के तौर पर कंपनी इसमें Matrix LED हेडलैंप्स, ऑडी की वर्चुअर कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-फंक्शन हीटेड और मसाज सीटें, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और आदि शामिल है।

हालांकि, नई Audi A8 में फीचर के तौर पर 3 लेवल के ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी भी दी जाएंगी जो कि मर्सिडीज एस-क्लास और BMW 7 सीरीज में शामिल है। कंपनी इसे 3 फरवरी 2020 को लॉन्च कर सकती है जिस समय Volkswagen ग्रुप नाइट होने जा रही है।

Audi भारत में अपनी नई A8 L को 3 फरवरी 2020 में लॉन्च करने जा रही है। लंबे समय बाद यह भारतीय बाजार में ब्रांड की फ्लैगशिप सेडान है।

नई Audi A8 को वैश्विक स्तर पर साल 2017 में पेश किया गया था और अब कंपनी इसे लंबे व्हील बेस के साथ लॉन्च करने जा रही है।

हालांकि, कंपनी इसमें सिर्फ एक पेट्रोल इंजन का ही विकल्प देगी। यह इंजन 3.0 लीटर V6 टर्बो-पेट्रोल यूनिट के साथ आएगा और साथ ही इसमें ब्रांड की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है। इसके साथ ही यह इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ स्टैंडर्ड आएगा।