‘आतंकी हाफिज सईद की कोई हैसियत नहीं…’, बृजभूषण शरण सिंह बोले- मोदी-शाह की जोड़ी खत्म करेगी आतंकवाद

सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर में शुक्रवार को पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे। यहां वह एमजीएस इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय वार्षिक सम्मलेन और शैक्षिक गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद पर तीखी प्रतिक्रिया दी। कहा कि हाफिज सईद की कोई हैसियत नहीं है। वह छिप-छिपकर घूम रहा है।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो निर्णय लिया है, उसके साथ पूरा देश खड़ा है। पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। नेहरू ऐसा बीज बोकर गए हैं कि वह पेड़ अभी तक फल दे रहा है। धारा 370 भारतीय जनता पार्टी ने समाप्त किया है। यह बचे हुए आतंकवादी जो अंतिम सांस ले रहे हैं, इनका सफाया भी प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के ही हाथों होगा।
कार्यक्रम में बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम हैं, लेकिन लोगों की राय पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। उनका मानना है कि व्यक्ति को सिर्फ अपने कर्मों पर ध्यान देना चाहिए।