Utter Pradesh

शीतकालीन अवकाश के बीच परीक्षाएं कल से, शिक्षकों की उपस्थिति रहेगी चुनौती

बरेली:  बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शीतकालीन अवकाश के बीच बृहस्पतिवार से फिर शुरू हो जाएंगी। इस बीच बड़ी संख्या में शिक्षकों के अवकाश पर होने से परीक्षाएं प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि विश्वविद्यालय ने अवकाश के बीच ड्यूटी करने वालों शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश देने के प्राचार्यों को निर्देश जारी किए हैं।

विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की परीक्षाएं 11 दिसंबर से तीन पालियों में कराई जा रही हैं। 24 दिसंबर की परीक्षा के बाद विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए सात दिनों का शीतकालीन अवकाश दिया गया। इसकी परीक्षाएं दो जनवरी से दोबारा कराई जाएंगी। सबसे बड़े केंद्र बरेली कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजेंद्र सिंह के अनुसार पहली पाली में 41 व दूसरी पाली में 700 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इसको लेकर शिक्षकों की ड्यूटी की व्यवस्था पूरी होने की बात कॉलेज स्तर से कही जा रही है।

वहीं, अन्य संबद्ध कॉलेजों को शीतकालीन अवकाश होने से शिक्षकों के ड्यूटी पर आने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। कुलसचिव संजीव कुमार के अनुसार एक से आठ जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इस अवधि में परीक्षाएं पूर्व कार्यक्रम के अनुसार कराई जाएंगी। इसमें ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को एक दिन की ड्यूटी के बदले एक प्रतिकर अवकाश दिया जाएग।

चार जनवरी से होगी परास्नातक की परीक्षाएं
चार जनवरी 2025 को स्नातक की परीक्षाओं के साथ परास्नातक की परीक्षा भी शुरू हो जाएंगी। इसमें पहले दिन विद्यार्थी एमएससी भौतिकी, रसायन विज्ञान, जूलॉजी, बॉटनी, गणित, पर्यावरण विज्ञान व एमए, एमकॉम के विभिन्न विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। पहली पाली का समय सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे व दूसरी पाली का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे निर्धारित किया गया है।

Related Articles

Back to top button