दिल्ली में आज व कल लागू नहीं होगा ये नया नियम, जानिए क्यों…

दिल्ली में ऑड ईवन लेकर खुशखबरी है. आज  कल यानि सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में ऑड ईवन लागू नहीं होगा. इन दो दिन तक कोई भी आदमी किसी भी ऑड या ईवन नंबर वाले वाहन का इस्तेमाल कर सकता है.

गुरूनानक देव की 550वें प्रकाश पर्व पर सिख समुदाय की मांग पर सरकार ने छूट देने का निर्णय लिया है. मगर उसके बाद फिर बुधवार से यानि 13 नवंबर से दोबारा सम विषम लागू हो जाएगा. यह 15 नवंबर तक चलेगा.

दिल्ली सरकार के मुताबिक भिन्न-भिन्न सिख संगठनों की ओर से लंबे समय से ऑड ईवन से छूट की मांग की जा रही है. दरअशल 11 नवंबर यानि सोमवार को प्रकाश पर्व को लेकर नगर कीर्तन निकाला जाता है. फिर 12 नवंबर यानि मंगलवार को प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. उस दिन गुरूद्वारों में बड़ी संख्या में लोग आते है.

ऑड ईवन के चलते प्रकाश पर्व मनाने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसलिए सरकार ने उनकी मांग को मानते हुए ऑड ईवन से दो दिन की छूट दी है. यह छूट सभी लोगों को मिलेगी. सरकार की ओर से इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

ऑड ईवन में अब तक 3282 चालान
दिल्ली में ऑड ईवन में अब तक कुल 3282 चालान हो चुके है. सबसे कम चालान पहले दिन 4 नवंबर को महज 271 चालान हुए थे. एक दिन में सबसे अधिक चालान अभी तक 6 नवंबर को 709 लोगों का चालान हुआ था. उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट आई है. परिवहन विभाग अभी तक 1897, परिवहन विभाग 829  राजस्व विभाग (एसडीएम) ने कल 556 चालान किए है. ऑड ईवन नहीं मानने वालों का चालान करके अभी तक सरकार कुल 1.32 करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूल चुकी है. इस बार चालान की राशि 4000 रूपये है.