चारों तरफ से घिरा चीन, इकठ्ठा करने लगा…

हालांकि अमेरिका, भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की तरफ से भारी दबाव के बाद चीन ने इस जांच के लिए इजाजत दे दी है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि विचार करने के बाद इस पर सहमति दी गई है.

 

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन जल्द ही जांच करने के लिए एक्सपर्ट की टीम भेजेगा. चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर से ही सबसे पहले कोरोनावायरस का मामला सामने आया था. WHO की टीम वुहान जाएगी और वायरस से जुड़ी जानकारियों की जांच करेगी.

कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) को लेकर आलोचनाओं से घिरे चीन (China) ने बढ़ते दबाव के बीच आखिरकार विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक टीम को कोरोना वायरस से संबंधित जांच की अनुमति दे दी है.

WHO ने पहले ही एक टीम के चीन जाकर 6 महीने तक वायरस की उत्पत्ति से संबंधित जांच करने का ऐलान कर दिया था हालांकि बीजिंग की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक सहमति नहीं आई थी. चीन पहले भी अमेरिका समेत कई देशों को वुहान जाकर वायरस के बारे में जानकारी इकठ्ठा करने की इजाजत देने से इनकार कर चुका है.