केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में 76,578 रिक्तियां भरने के लिए एक बड़ा भर्ती अभियान शुरू किया है. इसके लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये परीक्षाए 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 के बीच होंगी. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. बता दें कि इस भर्ती में 7,646 पद महिलाओं के लिए हैं.
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन नौकरियों में से 54,953 पद कांस्टेबल काडर के हैं जिनके लिए ‘कर्मचारी चयन आयोग’ (एसएससी) के जरिए भर्ती होगी. कांस्टेबल के 54, 953 पदों में से, सबसे ज्यादा 21,566 पद सीआरपीएफ में हैं. इसके बाद बीएसएफ में 16,984 पद, एसएसबी में 8,546 पद, आईटीबीपी में 4,126 पद और असम राइफल्स में 3,076 पद हैं. बचे हुए अन्य पद सीआईएसएफ और अन्य सीएपीएफ में हैं.
यहां इतने पद
बयान में बताया गया है कि विभिन्न सीएपीएफ में उप निरीक्षक के 1,073 स्तर के पद हैं, जिनमें से 38 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. बीएसएफ में उपनिरीक्षक पद के लिए सबसे ज्यादा 508 रिक्तियां हैं. इसके बाद सीआरपीएफ में 274, एसएसबी में 206 और आईटीबीपी में 85 पद हैं.
यहां भी है नौकरियां
सहायक कमांडेंट के 466 पद हैं जिन पर ‘संघ लोक सेवा आयोग’ (यूपीएससी) के जरिए भर्ती होगी. इसके अलावा, पदोन्नति पदों और चिकित्सा, पेरामेडिकल, संचार तथा इंजीनियरिंग आदि जैसे पदों के लिए 20,86 नौकरियां हैं.