सपा के सीनियर नेता आजम खान ने लौटाई Y श्रेणी सुरक्षा, गनर से कहा-“अब हमे आपकी जरूरत नहीं…”

पा के सीनियर लीडर और विधायक आजम खां Y श्रेणी सुरक्षा लौटा दी है। यही नहीं उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम ने सुरक्षा वापस कर दी है।  सरकार की ओर से उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

अचानक आजम खान ने गनरों से कहा कि जाओ, हमें तुम्हारी जरूरत नहीं है। इसके बाद गनर दिल्ली से वापस रामपुर आ गए हैं। आजम खान दिल्ली में इलाज कराने गए थे। वहां पिछले दिनों अखिलेश यादव ने उनसे मुलाकात की थी।

उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को बिना बताए ‘गायब’ हो गए हैं। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने लगातार हो रही कार्रवाई के विरोधस्वरूप अपनी सुरक्षा को वापस करने का फैसला लिया। आजम इस वक्त दिल्ली में अपना इलाज करा रहे हैं।

कल रात में आजम व अब्दुल्ला की सुरक्षा में तैनात चार सुरक्षा कर्मी वापस लौट आए। सुरक्षा कर्मियों ने अफसरों को बताया है कि आजम ने उन्हें यह कहकर वापस लौटाया है कि उनको सुरक्षा कर्मियों पर भरोसा नहीं है।