लद्दाख में सामने आए कोरोना के इतने मरीज, 24 घंटों में 1 की मौत

उपराज्यपाल प्रशासन ने लेह और कारगिल दोनों जिलों को रेड जोन घोषित कर सख्त SOP जारी करने के लिए कहा था. कारगिल जिले में शनिवार से 30 जून तक के लिए फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है. लद्दाख में कोरोना संक्रमितों के 368 एक्टिव केस हो गए हैं. इनमें से 68 लेह और 300 मरीज कारगिल जिले में हैं.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि गुरुवार को कारगिल से नई मौत की सूचना मिली, जिससे जिले में मौत की तादाद 57 हो गई. अधिकारियों ने कहा कि बाकी कोरोना की मौत 143 लेह में हुई हैं.

नए मामलों में से लेह और कारगिल में 11-11 मामलों का पता चला. इसके बाद जिलों में कुल मामलों की तादाद क्रमशः 16,254 और 3,450 हो गई. अधिकारियों ने कहा कि लेह में 63 और कारगिल में 14 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज दे दिया गया. रिकवर मरीजों की तादाद 19 हजार 22 हो गई है.

कोरोना वायरस से एक और मरीज की मौत के बाद लद्दाख में संक्रमण की चपेट में आकर मरने वालों की कुल तादाद 200 पहुंच गई है. इस यहां एक्टिव केस की तादाद घटकर 482 हो गई, जिसमें लेह में 348 और कारगिल में 134 हैं. 24 घंटे की अवधि के दौरान 77 और मरीज रिकवर हो गए.