नाकेबंदी के दौरान एक गाड़ी में 6 ग्राम चिट्टा 65 नशीले कैप्सूल हुए बरामद

 हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के नूरपुर के खज़्ज़न में नूरपुर पुलिस टीम द्वारा नाकेबंदी की गई थी नाकेबंदी के दौरान हिमाचल नंबर की इनोवा गाड़ी एचपी 68-2778 में दो लोग सवार थे, उन्हें संदेह के आधार पर रोका गया पुलिस की टीम को उनके पास से लगभग 6 ग्राम चिट्टा (Haroine)  65 नशीले कैप्सूल (Drugs PIlls) मिले पुलिस को आरोपियों की गाड़ी के अंदर खोजबीन के बाद ये नशीले पदार्थ मिले

दोनों आरोपियों के विरूद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत मुद्दा दर्ज

कांगड़ा में नूरपुर के डीएसपी डाक्टर साहिल अरोड़ा ने पुष्टि करते हुए बताया कि अक्षय कुमार पुत्र मोती राम गांव और डाक्टर तलाड़ा तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के कब्जे से 6 ग्राम हेरोइन (चिट्टा)  सुरजीत कुमार पुत्र विजय वीरवर्धन गांव खज्जन तहसील नूरपुर के कब्जे से 65 नशे के कैप्सूल प्रोक्सीवियन स्पैस्मो (Proxivon Spasmo) मिले पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरैस्ट (Accused Arrested) कर लिया है पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत मुद्दा दर्ज कर लिया है