सुरक्षा एजेंसियों ने केन्द्र सरकार को किया आगाह, कहा हो रही ये तैयारी

राम जन्मभूमि  बाबरी मस्जिद टकराव पर उच्चतम न्यायालय के निर्णय के मद्देनजर पिछले 10 दिनों से ज्यादा समय तक यूपी सरकार को पाक स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की प्रदेश में संदिग्ध हरकतों के बारे में सतर्क किया गया था.

अब कई सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को बड़े आतंकवादी हमले के लिए सावधान किया है. एक वरिष्ठ ऑफिसर ने नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी.

इसमें सबसे अहम बात यह है कि कई एजेंसियां जिसमें सेना, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ)  इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) शामिल हैं, ने इस बार एक साथ सरकार को इस बात के लिए आगाह किया है कि आतंकवादी किसी बड़ी घटना के अंजाम दे सकते हैं. वरिष्ठ ऑफिसर ने कहा, ‘यह आतंकवादी खतरे की गंभीरता को दिखाती है. सभी एजेंसियां अपने-अपने स्तर पर आतंकवादी हमले से जुड़े एक ही निष्कर्ष पर पहुंची हैं.