Utter Pradesh

हाईवे पर बेकाबू हुई स्कॉर्पियो, डिवाइडर पार कर कार में मारी टक्कर; एक की मौत, सात घायल

वाराणसी:प्रयागराज की ओर से वाराणसी की तरफ जा रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर एक कार में टकरा गई। हादसे में कई लोग घायल हुए। जिसमें से कार सवार एक शख्स की गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। जबकि दोनों वाहनों में सवार सात लोग घायल हो गए।

ये है मामला
हादसा कछवा रोड मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बॉर्डर के पास हुआ। कार में परसिया थाना छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश निवासी सुनील पठारे (52), शिवा विश्वकर्मा (31), दीपक पवार (40), चालक अजय चौरसिया (42) गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही भेज दिया गया। जहां डॉक्टरों ने सुनील पठारे को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य लोगों की हालत गंभीर होने पर बीएचयू के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

वहीं स्कॉर्पियो में सवार अमित त्रिपाठी उर्फ गोलू (35), केवल तिवारी (30), तमन्य मिश्रा (11) व वर्तिका मिश्रा (15) निवासी विकास नगर मुगलसराय जिला चंदौली का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर, मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने हाईवे से हटवाकर यातायात बहाल कराया।

Related Articles

Back to top button