सुशांत की मौत कहा खुला ये बड़ा राज, 5 आरोपी हुए गिरफ्तार, अब बाकी…

एनसीबी ने शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, जैद विलात्रा , वासित परिहार ,अनुज केसवानी को उनकी एनसीबी हिरासत खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया था।

 

कोर्ट ने इनमें से सिर्फ अनुज केसवानी को 10 दिनों तक एनसीबी कस्टडी में भेजा है , जबकि अन्य आरोपितों को 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपित दीपेश सावंत के वकील राजेंद्र राठोड़ ने बताया कि गुरुवार को सेशन कोर्ट में इन सभी आरोपितों की जमानत के बारे में सुनवाई होगी।

सुशांत सिंह मौत प्रकरण में ड्रग कनेक्शन की छानबीन करते हुए एनसीबी  ने अब तक रिया चक्रवर्ती , शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, जैद विलात्रा , वासित परिहार ,अनुज केसवानी, कैजान अहमद, अब्बास अहमद व करण अरोरा को गिरफ्तार किया था। इनमें कैजान अहमद, अब्बास अहमद व करण अरोरा को पहले ही कोर्ट जमानत दे चुका है।

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में बुधवार को कोर्ट ने शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, जैद विलात्रा और वासित परिहार को 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में ड्रग पेडलर अनुज केसवानी को कोर्ट ने 10 दिनों तक (नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो)एनसीबी कस्टडी में भेजा है।