संजू सैमसन को भारतीय टी20 टीम से बाहर किए जाने पर कांग्रेस के इस नेता ने जताई निराशा

युवा भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन को भारतीय टी20 टीम से बाहर किए जाने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने निराशा जताई है. उन्‍होंने चयनकर्ताओं के इस कदम पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी खिलाड़ी बिना खिलाए बाहर करने का क्‍या मतलब हुआ है. थरूर ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी और सैमसन का समर्थन किया.

जानकारी के अनुसार संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में चुना गया था. ऐसे में विराट कोहली के टीम इंडिया में आने के चलते उनकी जगह नहीं रही और उन्‍हें बाहर कर दिया गया. सैमसन ने अभी तक भारत के लिए केवल एक टी20 मैच खेला है. उन्‍होंने यह मुकाबला 2015 में खेला था लेकिन इसके बाद से दोबारा टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. शशि थरूर ने संजू सैमसन के समर्थन में मलयालम में ट्वीट किया जिसका मतलब था, ‘बिना मौका दिए संजू सैमसन को बाहर किए जाने से काफी निराश हूं.